शुक्रवार, 25 नवंबर 2011

pyaar karu kaise...


प्यार करू कैसे...
तुम रंग रूप की तितली हो
मई साथ तुम्हारे ल्लू सा
तुम उख के रश की मीठी हो
मैई साथ तुम्हारे लल्लू सा
अब इस बेफिदी के लोटे में
मई पानी की धार भारू कैसे
मेई तुमसे प्यार करू कैसे
तुम सुंदर हेमा मालिनी सी
मई काम राज सा काला हु
अब इस सकल सेध की उलझन में
मई तुमको सवीकार करू कैसे
मई तम्हे प्यार करू कैसे
जब भी मई सुर में गाता हु
सुने वाले भी घबरा जाते है





2 टिप्‍पणियां: